26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावकों व छात्रों को सीबीएसई के नए पैटर्न से कराया परिचित

अभिभावकों को सीबीएसई के नए पैटर्न और 2026 से दो बार बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी. निदेशक सुनीता मुखर्जी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया.

दुमका. सीबीएसई के नए पैटर्न के अनुसार अगले साल यानी 2026 से दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. सिदो कान्हू हाई स्कूल के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने अभिभावकों को सीबीएसई के नए पैटर्न और 2026 से दो बार बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी. निदेशक सुनीता मुखर्जी ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में बताया. प्रधानाचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत और परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद ने छात्रों के कल्याण के लिए नए पैटर्न की विभिन्न रणनीतियों के बारे में बताया. एचआर रोदोशी मुखर्जी ने बोर्ड परीक्षाओं की अच्छी तैयारी के लिए कुछ उपयोगी सुझाव दिए. दूसरी ओर विभागाध्यक्ष रागिनी कुमारी और स्कूल के सोशल क्लब की देखरेख में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसे सभी अभिभावकों ने देखा. कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गयी. कक्षा 6 से 8 और 10 के क्रमशः पीपीटी-1 के परिणाम घोषित किए गए. सभी वर्ग शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के संबंध में अभिभावकों को परामर्श दिया. कार्यक्रम के दौरान, तरन्नुम खानम, कुणाल घोषाल, रीना कुमारी, राहुल कुमार, श्रीमंत बाउरी, कौशल कुमार, राजेश कुमार, सुनील शर्मा, ए हक, रागिनी कुमारी, राजेश झा, रफत साहीन, बृजेश शुक्ला, अयान बोस, दिलीप तपस्वी, अजीत कुमार, शब्बीर हुसैन, रंजीत साह, निकी शाइनी मुर्मू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel