28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्ति व साइबर सुरक्षा को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक

गुरुवार को धधकिया स्थित राम गोपाल शर्मा गुरुकुलम में विद्यालयी छात्र-छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों और अपराधों के विरुद्ध सचेत रहने और जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया.

दुमका. मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरुकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, खेल अकादमियों सहित अन्य संस्थानों में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी क्रम में गुरुवार को धधकिया स्थित राम गोपाल शर्मा गुरुकुलम में विद्यालयी छात्र-छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों और अपराधों के विरुद्ध सचेत रहने और जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया. धधकिया में डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि नशा परिवार, समाज, और देश के लिए विनाशकारी है. सड़क सुरक्षा के नियमों की महत्ता बताते हुए कहा कि हर वर्ष सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, जिसे केवल ट्रैफिक नियमों का पालन करके रोका जा सकता है. इधर, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल, शिव पहाड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में नशा मुक्ति के साथ सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के उपाय भी डीएसपी ने बच्चों को सिखाये. एएसआइ प्रभात कुमार रंजन ने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलायी, जबकि निरीक्षक सत्यम कुमार ने नशा छोड़ने से होने वाले लाभों की जानकारी दी. एसआई अनुपमा रश्मि हेंब्रम ने सड़क सुरक्षा पर आधारित एक वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को सावधानी बरतने के तरीके बताये. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाये गये सुंदर पेंसिल स्केच अतिथियों को भेंट किये गये. कार्यक्रम में गुरुकुलम के निदेशक स्वामी आत्मानंद पुरी, निरीक्षक सह प्रभारी सत्यम कुमार, संजय कुमार, महिला बल की मैरी बीना किस्कू, अनुजा रश्मि सहित सभी आचार्यगण उपस्थित थे. काठीकुंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय शिवतल्ला में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए नशा, साइबर अपराध, बाल अपराध, मानव तस्करी और सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने गुड समेरिटन नीति की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसों में मदद करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाता है. महिला सुरक्षा, मानव तस्करी से निपटने की रणनीतियों और साइबर अपराध से बचाव की सावधानियों पर भी प्रकाश डाला. नगर स्थित जिला स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें छात्रों ने ‘नशा नहीं, स्वस्थ जीवन चुनें’ विषय पर अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सशक्त संदेश दिया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुंडलना ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की. प्रतियोगिता में इशिता डे को प्रथम, अजय ठाकुर को द्वितीय और संजीव मुर्मू को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में बबन सरकार, दिलीप झा और शिक्षक पवन कुमार की उपस्थिति रही. कमरदुधानी स्थित तीरंदाजी अकादमी में भी जागरुकता अभियान आयोजित किया. जिला खेल पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार के नेतृत्व में यहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और रेजिडेंसी तीरंदाजी केंद्र के खिलाड़ियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम, बचाव और उपचार से संबंधित जानकारी को प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया. कार्यक्रम में ललित झा, रंजन मुर्मू, सुमित मिश्रा, देविदान टुडू, माणिक हेम्ब्रम, सुबोध बास्की और संजय हेम्ब्रम भी शामिल हुए. दलाही स्थित सर्वेश्वर यादव उच्च विद्यालय में मसलिया पुलिस ने नशा मुक्ति को लेकर बच्चों को जागरूक किया. एएसआई गौतम मांझी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है. मौके पर प्राचार्य काशीनाथ महतो, तपन कुमार मंडल, अमितेश कुमार और ललिता दास सहित कई शिक्षक मौजूद थे. प्लस टू हाइस्कूल, जरमुंडी में भी जागरुकता अभियान के तहत छात्रों को नशे के खिलाफ शपथ दिलायी गयी. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल और प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल ने विद्यार्थियों को बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह सामाजिक पतन का भी कारण बनता है. उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए परिवार, समाज और प्रशासन सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel