27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका की बबीता पहाड़िया ने YouTube और Google को हथियार बनाकर लिखी संघर्ष और उम्मीद की नयी दास्तान

Success Story of Babita Paharia: झारखंड की उपराजधानी दुमका जिले के एक छोटे से गांव में जन्मी पहाड़िया जनजाति की बेटी ने सफलता नयी मिसाल कायम की है. गरीबी में पली-बढ़ी इस बेटी ने यूट्यूब और गूगल को हथियार बनाकर संघ और उम्मीद की नयी दास्तान लिखी है. जेपीएससी की परीक्षा में बबीता ने 337वीं रैंक हासिल की है. इससे न केवल उसके परिवार को, बल्कि पूरी पहाड़िया जनजाति को उस पर गर्व है.

Success Story of Babita Paharia: झारखंड के सामाजिक, प्रशासनिक और शैक्षणिक विकास की असली विजेता वे बेटियां हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी. उम्मीद और मेहनत को अपना साथी बनाया. फिर सफलता हासिल की. आज हम पहाड़िया आदिम जनजाति की एक बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका भी दिल छू ले लेगी. उसकी सफलता पर आपको भी गर्व होगा.

आदिवासी युवाओं का रोल मॉडल बन सकती है बबीता

पहाड़िया जनजाति की इस बेटी का नाम है- बबीता पहाड़िया. बबीता पहाड़िया की सफलता आने वाले समय में पहाड़िया जनजाति के साथ-साथ झारखंड की अन्य जनजातियों के लिए अवसरों के द्वार खोल सकता है. बबीता पहाड़िया आदिवासी युवाओं के लिए रोल मॉडल बन सकती है. उसने साबित कर दिया है कि सपनों को साकार करने की राह आसान नहीं, लेकिन मुसीबतों से लड़ने का हौसला हो, तो कोई मंजिल दूर भी नहीं.

JPSC 2023 में बबीता को मिली 337वीं रैंक

झारखंड के सुदूरवर्ती दुमका जिले के एक छोटे-से गांव में जन्मी बबीता पहाड़िया ने न केवल अपने परिवार, बल्कि आदिम जनजाति पहाड़िया समाज का नाम भी रोशन किया है. उसके पिता स्कूल में हेल्पर और मां गृहिणी हैं. बबीता ने कभी बंगले का सपना नहीं देखा. उसने समाज सेवा और शिक्षा की अलख जगाने की सोची थी. अभावों और सामाजिक चुनौतियों के बीच बबीता ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 2023 की परीक्षा में 337वीं रैंक प्राप्त कर पूरे राज्य में मिसाल कायम की है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Success Story of Babita Paharia: शादी करने से कर दिया इनकार

बचपन से ही बबीता के सामने मुश्किलों का पहाड़ था. गांव में पक्की सड़क नहीं, पीने का पानी तक नहीं. ऐसे माहौल में पढ़ाई करना अपने आप में एक जंग थी. आर्थिक तंगी के चलते माता-पिता ने बबीता को जल्दी शादी करने के लिए कहा, लेकिन बबीता ने साफ कहा कि जब तक सरकारी नौकरी नहीं मिलती, वह शादी नहीं करेगी. बबीता ने स्मार्टफोन और इंटरनेट को हथियार बनाया. YouTube और Google की मदद से पढ़ाई की और अब डिप्टी कलक्टर बनने जा रही है.

मिठाई खरीदने के नहीं थे पैसे, चीनी से मां ने मुंह मीठा कराया

जेपीएससी का रिजल्ट आया, तो बबीता के परिवार के पास मिठाई खरीदने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में मां ने इतनी बड़ी सफलता हासिल करने वाली बेटी का चीनी खिलाकर मुंह मीठा करवाया. बबीता चाहती है कि उसकी सफलता से पहाड़िया समाज के लोग प्रेरणा लें. पहाड़िया जानजाति की बेटियां आगे बढ़ें.

इसे भी पढ़ें

झारखंड आ रहीं हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, धनबाद में 31 को होगा जोरदार स्वागत

Kal Ka Mausam: उत्तर-पूर्वी झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Shravani Mela 2025: झारखंड के शिवढोंढा मंदिर का है विशेष महत्व, कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालु

कमरथुआ और कांवर : कांवर धारण कर बम-बम का उच्चारण करने से मिलता है अश्वमेध यज्ञ का फल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel