संवाददाता, दुमका सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग व इसके अंतर्गत संचालित सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 20 दिवसीय ग्रीष्म अवकाश के बाद शनिवार से पठन-पाठन की नियमित गतिविधियां प्रारंभ हो जायेगी. विश्वविद्यालय में 1 से 20 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, जिसके दौरान सभी शैक्षणिक विभागों व महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं स्थगित थीं. हालांकि, विवि के निर्देशानुसार आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाती रहीं. शनिवार से विश्वविद्यालय परिसर समेत सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में एक बार फिर छात्रों का चहल-पहल नजर आने लगेगी. अवकाश के दौरान भी विश्वविद्यालय में परीक्षा व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य जारी रहा. इसी क्रम में यूजी ओल्ड कोर्स के सेमेस्टर 1, 2 और 3 की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न करायी जा चुकी है, जबकि यूजी सेमेस्टर-2 के मूल्यांकन कार्य भी लगभग पूर्णता की ओर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है