माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त किया डिस्टिंक्शन अंक संवाददाता, दुमका संप्रेक्षण गृह दुमका में 10 किशोरों ने शिक्षा की अलख जला दी है. माध्यमिक परीक्षा में 10 किशोर शामिल हुए थे, जिनमें से नौ किशोरों ने प्रथम श्रेणी व एक तृतीय श्रेणी में उत्तीर्णता हुआ है. 10 किशोरों में से 02 किशोर ने 80% अंक लाकर विशिष्टता (डिस्टिंक्शन) प्राप्त किया. सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सुचिता किरण भगत ने किशोरों को शुभकामनाएं दी है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बधाई देते हुए कहा कि संताल परगना प्रमंडल के 10 किशोरों में से क्रमशः दुमका जिला के 02 देवघर के 04 पाकुड़ के 03 तथा गोड्डा के 01 किशोर हैं. उन्होंने कहा कि सभी किशोरों ने प्रथम स्थान लाकर स्वयं ही नहीं अभिभावक एवं जिले का मान बढ़ाया है. इसका श्रेय गृहपति, शिक्षक एवं अन्य कर्मियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है