रानीश्वर. आसनबनी हाइस्कूल के पास रविवार को टेंपो पलटने से उस पर सवार बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को टेंपो से निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी रानीश्वर भेजा गया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया. सीएचसी के डॉ आजाद शेखर पंडित ने बताया कि घायलों में बर्डे सोरेन (30), सुष्मिता हांसदा (8) व सनोदी हांसदा (30) शामिल हैं. सभी का प्राथमिक इलाज किया गया. बताया जा रहा है कि सभी घायल मसानजोर थाना क्षेत्र के डामरी गांव के रहनेवाले हैं. टेंपो पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे. तभी आसनबनी हाइस्कूल के पास बकरी को बचाने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. टेंपो पर कई लोग सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है