27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा : डीसी

उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.

मेला क्षेत्र के टेंट अस्पताल व एंबुलेंसकी जांच कर उपायुक्त ने दिया कई दिशा-निर्देश प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बासुकिनाथ में टेंट अस्पताल की व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने टेंट अस्पताल का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस क्रम में उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अस्पताल में लगाये गये सभी चिकित्सा उपकरण पूर्णतः कार्यशील अवस्था में रहें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात या विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए स्वास्थ्य टीम हर समय सतर्क और तैयार रहें. इसके साथ ही उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्थायी रूप से बनाये गये वार्ड का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्ट्रेचर, बेड आदि उपकरणों की जांच सुनिश्चित की जाये. ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनका तत्काल उपयोग किया जा सके. श्रद्धालुओं की सुविधा और आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बाइक एंबुलेंस और चारपहिया एंबुलेंस दोनों ही 24 घंटा अस्पताल परिसर में तैनात रहें. उन्होंने कहा कि बाइक एंबुलेंस से इस व्यवस्था से दूर-दराज या भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से रोगियों को तेजी से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिनकी सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel