25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकिनाथ शिवगंगा से भागलपुर के युवक की लाश बरामद

मृतक की पहचान जगदीशपुर के रहनेवाले 31 वर्षीय अभिषेक कुमार पांडेय के रूप में हुई.

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ के शिवगंगा में बुधवार को 31 वर्षीय श्रद्धालु युवक की लाश बरामद हुई है. कुछ श्रद्धालुओं ने शिवगंगा के उत्तर-पश्चिमी भाग में पानी पर एक शव देखा तो लोगों को घटना की जानकारी हुई. शिवगंगा में युवक की लाश मिलने की खबर फैलने पर शिवगंगा किनारे घाट पर लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना निवासी 31वर्षीय अभिषेक कुमार पांडेय के रूप में हुई. जरमुंडी थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई तेज बहादुर तिवारी को दल-बल के साथ भेजा. इसके बाद आनन-फानन में युवक की लाश को शिवगंगा के पानी से बाहर निकाला गया. मृतक युवक की लाश शिवगंगा में जिस तरफ मिली, उसी के आसपास शिवगंगा की सीढ़ी पर मृतक के वस्त्र और उसकी पहचान से संबंधित अन्य कागजात मिले. मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य सामग्री भी पुलिस द्वारा बरामद किये गए. इसके आधार पर मृतक की पहचान अभिषेक कुमार पांडेय, ग्राम टहसुर, थाना जगदीशपुर, जिला भागलपुर बिहार के रूप में हुई है. आधार कार्ड के अनुसार उसकी उम्र 31 वर्ष बतायी जाती है. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. जरमुंडी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेज दिया है. लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिवगंगा में इस तरह की घटना हो ही जाती है. इस वर्ष 2025 में यह दूसरी घटना है. ज्ञात हो कि बीते फरवरी मास में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी थी. इधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों को संबंधित थाना के माध्यम से सूचना भेजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel