प्रतिनिधि, मसलिया कालाजार से जुड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों से आ रहे बदलाव का अध्ययन करने पहुंची सेंट्रल टीम ने मसलिया के कालाजार प्रभावित गांव का दौरा किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से संबंधित दस्तावजों की निरीक्षण किया. इसके बाद टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. टीम कालाजार प्रभावित गोलबंधा गांव पहुंची. गांव के सभी टोले के घर में आइआरएस का क्रॉस चेक, कालाजार रोगियों का फॉलोअप, बालू मख्खी, क्यूलेक्स मच्छर, एडीज मच्छर, एनाफिलीज मच्छरों के संग्रह किया. लार्वा, प्यूपा आदि का सैम्पल संग्रह किया. टीम द्वारा ग्रामीणों को इन रोगों से बचने का उपाय, इसके लक्षण इत्यादि के बारे में अवगत कराया. मौके पर सेंट्रल टीम में डॉ आरती राणा, डॉ अंजू विश्वान, राज कुमार, युगल किशोर मीणा, रामेश्वर सिंह, संजय उस्मानी, डॉ शुभम कुमार, डॉ विकास कुमार, केटीएस जादब चन्द्र झा,सहदेव मुर्मू, मेरिका टुडू आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है