संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश के बाद दुमका नगर परिषद के प्रशासक शीतांशु खालको द्वारा कार्रवाई की चेतावनी दिये जाने के बाद जिला परिषद के संवेदक ने जेसीबी लगाकर सुबह-सुबह सड़क से बालू के अंबार को हटवा लिया. नप की टीम ने सुबह तक निर्माण सामग्री हटा लेने की मोहलत दी थी, अन्यथा उनके विरुद्ध जुर्माना व अन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. नप की फटकार के बाद थाना रोड में भी जगह-जगह सड़क व फुटपाथ का अतिक्रमण कर निर्माण सामग्री रखने वालों ने आज सबेरे-सबेरे मजदूरों को लगवाकर ईंट व मलबा को हटवा लिया है. टीम बुधवार को शहर के प्रमुख ईलाकों में सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों के विरुद्ध न केवल कार्रवाई का अभियान चला सकती है, बल्कि ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी चिह्नित कर कार्रवाई करने की योजना बना रही है, जो दुकान के माल को डिस्पले करने के लिए दुकान से बाहर नालियों के स्लैब के ऊपर या फुटपाथ का अतिक्रमण कर ले रहे हैं. इस अभियान के दौरान नगर परिषद जुर्माना लगाने का भी काम करेगी. नगर परिषद ने जेसीबी लगवाकर करायी नाले की सफाई दुमका. सोनवाडंगाल मुहल्ले में वर्षों से जाम पड़े नाले की सफाई नगर परिषद प्रशासन द्वारा करा दी गयी. इस इलाके में नाली का पानी सड़क पर बह रहा था, जबकि सड़क के दोनों में नालियां बनी हुई थी. साफ-सफाई न होने व नालियों का ढलान सही दिशा में न रहने से कल्याण छात्रावास का दूषित पानी तथा सोनवाडंगाल रोड के दर्जनभर घरों-दुकानों का पानी नाली के ऊपर बह कर सड़क में स्पीड ब्रेकर के पास जमा हो जाता था. प्रभात खबर ने मंगलवार को समस्या को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद जिला परिषद के पास से बालू, थाना रोड से निर्माण सामग्री हटवाने के साथ-साथ सोनवाडंगाल में नाली की सफाई भी सुनिश्चित करा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है