26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूवाडीह में गोबर के ढेर पर मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त

पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत पुतलीडाबर पंचायत के जरूवाडीह गांव स्थित मैदान से गोबर के ढेर में मिले शव की पहचान कर ली गयी है. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि मृतका की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के रंगाबांध गांव के 35 वर्षीय सुकुरमुनी सोरेन के रूप में हुई है. पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. मृतका के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि बीते शनिवार को एक अज्ञात युवती का शव जरूवाडीह मैदान स्थित गोबर के ढेर से बरामद किया गया था. शव पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत था. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जतायी जा रही थी कि युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को गोबर के ढेर पर फेंका गया है. घटनास्थल से शव पर ढका हुआ चादर एवं युवती के शरीर में बदला हुआ साड़ी बरामद हुआ था. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel