बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला के तीसरे दिन, पहली सोमवारी की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए विधायक देवेंद्र कुंवर और एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने बाबा बासुकिनाथ मंदिर का दौरा किया और मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर व कांवरिया रूट लाइन की विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया. एसपी खेरवार ने मौके पर मौजूद सुरक्षा बल व दंडाधिकारियों को अलर्ट रहने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सजग रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को गर्भगृह तक सुगमता से जलार्पण कराने की व्यवस्था प्रशासन की प्राथमिकता है. विधायक कुंवर ने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दर्शन करें, दौड़ या अव्यवस्था किसी सूरत में न हो. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी मॉनिटरिंग कर सभी व्यवस्थाओं का आकलन किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए. एसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी श्रद्धालु सड़क किनारे विश्राम न करे, सभी को सरकारी आवासन केंद्र या टेंट सिटी में ठहराया जाए. सूचना के अभाव में श्रद्धालु यदि सरकारी सुविधाएं नहीं पा रहे हों, तो ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रचार किया जाए.
मेला क्षेत्र में कहीं गंदगी न दिखे :
वरिष्ठ दंडाधिकारी ने मंदिर निकास द्वार स्थित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक दवाओं, ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि गंदगी पाए जाने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई होगी. दुकानदारों को डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया, ताकि बाहर से आए श्रद्धालु स्वच्छता का संदेश लेकर जाएं. मौके पर मंदिर प्रभारी बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है