दुखद. हाड़ोरायडीह सीएचसी के पास 26 मई को हुई थी घटना
प्रतिनिधि,मसलियामसलिया थाना क्षेत्र के हाड़ोरायडीह सीएचसी के पास बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर घायल युवक की मौत हो गयी. मुआवजा को लेकर गुरुवार को पलासी मोड़ के पास परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. दुमका नाला मुख्यपथ के पलासी मोड़ के पास परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर सड़क जाम किया. जाम के दौरान सड़क के दोनों छोर में छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन फंसे रहे. आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूल वाहन को ही आने-जाने दिया जा रहा था. बड़े वाहन सड़क के दोनों छोर में फंसे रहे. सड़क पर शव रख कर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों तक लोग डटे रहे. मौके पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. बाद में मसलिया बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, उपप्रमुख षष्टी पद नंदी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव दत्ता भी जाम स्थल पहुंचे. परिजनों को तत्काल 30 हजार रुपये की मदद दी गयी. सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटा.
कंटेनर के धक्के से घायल हो गया था बाइक सवार, रिम्स में था भर्ती
घटना के संबंध में बता दे कि 26 मई की सुबह करीब नौ बजे कंटेनर से बाइक टकरा गयी थी. पलासी गांव के सनातन किस्कू ( 42) व अदालत राणा (40) गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों घायलों को इलाज के लिए दुमका भेजा गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया था. इलाज के दौरान सनातन किस्कू की मौत बुधवार रात को हो गयी. शव घर पहुंचते ही घर में मातम का माहौल बन गया. मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख तीन घंटें तक जाम कर दिया. मृतक घर का एकमात्र कमाऊ लड़का था. परिवार में दुखों की पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार में बुजुर्ग माता तुलोसो हेंब्रम, पिता रूसिलाल किस्कू, पत्नी संगीता हांसदा, बेटी मनीषा किस्कू (15),अनिता किस्कू (13) व बेटा श्यामसुंदर किस्कू (7) हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है