प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. वर्ष 2025 के राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव में बाबा बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए झारखंड पर्यटन विभाग ने आधुनिक टेंट सिटी की व्यवस्था की है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आराम से विश्राम कर रहे हैं. साफ-सुथरी चारपाई, उत्तम रोशनी, पंखों की सुविधा और व्यवस्थित बिस्तर थके श्रद्धालुओं को सुविधा और शांति प्रदान करते हैं. सुरक्षा के लिए टेंट सिटी में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे और कर्मियों की तैनाती की गई है. प्रत्येक चारपाई पर तकिया और डिस्पोजेबल बेडशीट उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कांवरियों का पंजीकरण किया जाता है, और उनकी सुविधा के लिए एक दर्जन से अधिक कर्मी तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है