जरमुंडी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का मामला युवती ने यौन-शोषण कर शादी से इनकार करने का लगाया आरोप पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, जामा जरमुंडी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के कंचन माल की 22 अप्रैल को बारात जानेवाली थी. घर में टेंट शमियाना लग चुका था. एन वक्त पर जामा थाना क्षेत्र में रहनेवाली 20 वर्षीया युवती ने उसपर ऐसा आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले तो उसे हवालात में बंद किया, फिर जेल भेज दिया. युवती ने उस पर यौन-शोषण कर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया था. इस मामले में की गयी शिकायत पर जामा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने शिकायत की थी कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के कंचन माल उसे शादी का प्रलोभन देकर तीन साल से यौन-शोषण करते आ रहा था. शादी की बात करने पर टाल देता था. उसने पुलिस को बताया कि आरोपी कंचन माल 22 अप्रैल को दूसरी जगह शादी करने जा रहा है. जामा पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है