26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंभीर बीमारी योजना के 14 लाभुकों को सांसद ने सौंपा 6.90 लाख का चेक

सांसद आवास काठीकुंड में गुरुवार को गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों को चेक प्रदान किया गया.

प्रतिनिधि, काठीकुंड सांसद आवास काठीकुंड में गुरुवार को गंभीर बीमारी सहायता योजना के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों को चेक प्रदान किया गया. दुमका सांसद नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने चयनित लाभुकों को आर्थिक सहायता प्रदान की. योजना के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित व आर्थिक रूप से कमजोर 14 लाभुकों के बीच 6 लाख 90 हजार रुपये का चेक बांटा गया. काठीकुंड प्रखंड के बमनडीहा निवासी शाहिद राजा, बिछियापहाड़ी के हबीबुल रहमान, आमगाक्षी के मुजाहिद अंसारी और सरौती मुर्मू, तकरारपुर के अशोक दास, बड़तल्ला के ताजुद्दीन अंसारी, लखनपुर की मोमिना बीबी, रानीश्वर के जगदीशपुर के ठाकुर मरांडी, मोहलबना के इंसाफ अंसारी, दुमका प्रखंड के गांदो के फारूक अंसारी, रामगढ़ के पथरिया गांव की धनी हांसदा और शिकारीपाड़ा के सोनाढाब गांव की मोमिना बीबी व लालबानू बीबी सभी को 50 – 50 हजार रुपये व कठालिया के चंदन सोरेन को 40 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया. सांसद श्री सोरेन ने कहा कि सरकार की योजना गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए संजीवनी समान है. हेमंत सरकार का प्रयास है कि इलाज के अभाव में किसी की जान न जाये. जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि योजना सरकार की मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, मिंटू गुप्ता, रजनीश कुमार, मोइनुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel