कोल डंपिंग यार्ड को हटाने की कर रहे मांग स्थानीय लोग, शिकायतों पर अमल नहीं संवाददाता, दुमका दुमका के रेलवे स्टेशन के पास बनाये गये कोयला डंपिंग यार्ड से प्रदूषण अब भी जारी है. शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो रही और न ही प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव ही कराया जा रहा है. कोयले के डस्ट ने आम यात्रियों के साथ आसपास के इलाके में बसे लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को दूसरे जगह शिफ्ट कराने के मुद्दे को लेकर विगत दो वर्षों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे रसिकपुर और आसपास के ग्रामीण रविवार को भी स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन किया. मुहल्लेवासियों ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन से जबतक कोयला डंपिंग यार्ड नहीं हटाया जायेगा. आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि दुमकावासियों को गोड्डा के सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने भरोसा दिलाया था. बावजूद इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. इस मामले में एनजीटी में मामला भी दर्ज है और संबंधित कंपनी और रेलवे को जुर्माना भी लगाया गया है. धरना प्रदर्शन करनेवाले में रवि शंकर मंडल, डाॅ शंभू कुमार सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, अभय गुप्ता, गोवर्धन मंडल, टिंकू यादव, जिमी यादव, डिस्को मंडल, संजय मंडल, विष्णु यादव, विकाश कुमार, आलोक कुमार, मंजू गुप्ता, आशा देवी, अर्जुन कापरी, ऋषि शर्मा, एनएन पंडित, जगबंधु पंडित, लालटू दे, मनोज भगत, छोटन शर्मा, संदीप साहू, शंभूनाथ गोरी, पवन कुमार, प्रमोद कापरी, गौतम कापरी, सदानंद सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है