प्रतिनिधि, काठीकुंड हुल दिवस पर भोगनाडीह में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार को निकला पदयात्रियों का जत्था शाम को काठीकुंड पहुंचा. यहां स्थानीय सांसद द्वारा पैदल जत्थे में चल रहे लोगों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की गयी थी. शुक्रवार सुबह सांसद आवास से दुमका सांसद नलिन सोरेन, जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने झंडी दिखाते हुए जत्थे को रवाना किया. चांदनी चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर जत्थे द्वारा माल्यार्पण किया गया. जिप अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने भी माल्यार्पण किया. पदयात्रा का नेतृत्व डॉ सुशील मरांडी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी, जोहर मानव संसाधन विकास केंद्र, अनुसूचित जाति जनजाति रक्षा समिति, होली फेथ एवं प्रेम संस्था के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गयी यह यात्रा हुल विद्रोह के नायकों एवं हजारों बलिदानियों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये हर वर्ष दुमका से भोगनाडीह तक पैदल यात्रा करती है. बलिदानियों को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेकर जत्था अपने अगले गंतव्य को निकल गया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन, प्रवीर सोरेन, गौरीशंकर भगत, हेमंत भगत, अब्दुल जब्बार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है