प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ तारा मंदिर रोड के पास से दो दिन पूर्व ट्रैक्टर की चोरी हो गयी थी. पुलिस की सक्रियता से बरामद हो गयी है. ट्रैक्टर बैगनथरा-कोठिया रोड से जरमुंडी व सरैयाहाट थाना पुलिस की सक्रियता से चोरी होने के महज 48 घंटे के अंदर बरामद कर ली गयी. ट्रैक्टर बेलगुमा निवासी गौरीशंकर मंडल की है. बीती शनिवार को ट्रैक्टर की चोरी हो गयी थी. ट्रैक्टर मालिक ने जरमुंडी थाने में शिकायत की थी. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने सक्रियता दिखाई और मामले की जांच में जुट गये. घटना के 48 घंटे के अंदर जरमुंडी व सरैयाहाट पुलिस के प्रयास से चोरी का ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया. चोर ट्रैक्टर को बैगनथारा-हरोखा-कोठिया के रास्ते से बिहार ले जाने की तैयारी में थे. पर पुलिस की सक्रियता से घबरा कर वाहन को छोड़कर भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है