26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशासन पर केस स्टडी पेश कर लौटे आवासीय विद्यालय के प्राचार्य

डॉ कुमार को आमंत्रण एनसीइआरटी द्वारा जेसीइआरटी रांची के माध्यम से विशेष रूप से भेजा गया था. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर गुरुवार को जब वे विद्यालय लौटे, तो विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया.

प्रतिनिधि, दलाही संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार को विकसित भारत 2047 कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीइआरटी और पीएम इ-विद्या के चैनल पर आयोजित एक विशेष लाइव पॉडकास्ट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम 06 जून को संध्या 5:30 बजे प्रसारित किया गया, जिसमें उनके विद्यालय की सुशासन में नेतृत्व पर आधारित केस स्टडी को प्रस्तुत किया गया. डॉ कुमार को आमंत्रण एनसीइआरटी द्वारा जेसीइआरटी रांची के माध्यम से विशेष रूप से भेजा गया था. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर गुरुवार को जब वे विद्यालय लौटे, तो विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया. संचालन वरिष्ठ सलाहकार डॉ पूजा सिंह ने किया, जिन्होंने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर विस्तृत चर्चा की. डॉ कुमार ने सभी प्रश्नों के सहज, सरल और प्रभावशाली उत्तर दिया. बताया कि वर्ष 2018 में स्थापित यह विद्यालय अल्पावधि में ही शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कर चुका है, उनकी वापसी पर छात्र-छात्राएं उनके अनुभवों को जानने को लेकर उत्साहित थे. डॉ कुमार ने लाइव टेलीकास्ट से जुड़े अपने अनुभव विद्यार्थियों और शिक्षकों से साझा किया. मौके पर विवेकानंद महतो, डॉ महेश कुमार, डॉ सोनी कुमारी, सहदेव मुर्मू, असीम कुमार मंडल, चंदन नंदी, हिमांशु मंडल, अभिषेक दास, गौतम कुमार दास, शबाना परवीन, शिउली गोराई सहित सभी छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel