प्रतिनिधि, रानीश्वर सप्ताह भर से बारिश नहीं होने तथा तेज धूप निकलने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने के अंतिम बार पांच जून को 42.4 मिलीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गयी. इसके बाद बारिश नहीं हुई है. इधर, रोहिनी नक्षत्र किसानों ने धान बीज भी गिराना शुरू किया है. किसानों ने कहीं सूखी जमीन पर हल जोत कर तो कहीं गिली जमीन पर धान का पौधा तैयार करने हेतु धान बीज गिराया है. पर सप्ताह भर से बारिश नहीं होने तथा तेज धूप निकलने से जमीन पर नमी कम हो जाने से सुखी जमीन पर गिराये गये धान बीज से पौधा नहीं नहीं निकल रहा है. रांगालिया गांव के किसान संजय गोराई ने बताया कि एक तो कृषि विभाग से अभी तक किसानों के लिए धान बीज उपलब्ध नहीं कराया गया. दूसरी ओर प्रकृति की मार से हम किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है. श्री गोराई ने बताया कि उनका भी धान बीज नष्ट हो चुका है. आसनबनी के प्रदीप मंडल ने बताया कि वह 30-35 बीघे जमीन पर धान की खेती करने के लिए तीन क्विंटल धान बीज गिराये हैं. बारिश के अभाव में बिचड़ा सूख जायेगा. बारिश नहीं होने पर सिंचाई की व्यवस्था करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है