26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस की बैठक में उठा बिजजी व जलसंकट का मुद्दा

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रीमती विमला नीपू सोरेन ने की. बैठक में कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, पशुपालन सहित अन्य विभाग शामिल थे.

प्रतिनिधि , काठीकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रीमती विमला नीपू सोरेन ने की. बैठक में कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, पशुपालन सहित अन्य विभाग शामिल थे. बैठक के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख ने अनुपस्थित विभागों पर नाराजगी जताते हुए उन विभागों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिया. उपस्थित सभी विभागों से संचालित योजनाओं की क्रमवार जानकारी दी गयी. बैठक में चिकित्सा प्रभारी डाॅ अरविंद कुमार दास ने घासीपुर और आमतल्ला स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बिजली की समस्या व फूलझिंझरी और पुसालडीह केंद्र में बोरिंग की अनुपलब्धता की समस्या बताते हुए इसके जल्द निदान की अपील बैठक में की. बैठक में भंगाहिड़ गांव में खराब बिजली ट्रांसफाॅर्मर को अविलंब बदलने के निर्देश दिये गये. तेलियाचक बाजार से आम बागान होते हुए चांदनी चौक तक जाने वाली ग्रामीण सड़क के बीच आये बिजली पोल को हटाकर किनारे करने का प्रस्ताव भी किया गया, जिससे आवागमन में सुविधा हो. बीडीओ सौरभ कुमार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को चिह्नित कर उन्हें गंभीर बीमारी योजना से लाभांवित कराने को लेकर अहम बातों से अवगत कराया. कहा कि अगर कोई असाध्य बीमारियों से पीड़ित है तो उसे समय पर इसका लाभ दिलाने के लिए कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने में प्रखंड मुख्यालय उसे मदद करेगी, ताकि समय पर इसका लाभ मिल सके. उनका नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जा सके. बिजली और सड़क से जुड़ी समस्याएं भी बैठक के केंद्र में रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel