मसलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया में सोमवार को राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. हालांकि कुछेक कमियों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शीघ्र सुधारने का भी निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कायाकल्प योजना के तहत सर्वेक्षण किया गया है. योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित है. सेवाओं का निरीक्षण किया जाता है. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्पताल को पुरस्कार दिया जाता है. इसी को लेकर डॉ मनीष के नेतृत्व में ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रसव गृह, आरसीएच, फाइलेरिया आदि का निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सुष्मिता कुमारी, डॉ विकास कुमार,जादब चंद्र झा, तपन ठाकुर, रोजलिन मुर्मू आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है