26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपद्रवियों ने घर को घेरकर किया आग के हवाले, पुलिस के सामने बाउंड्रीवाल को उखाड़ा

सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कारुडीह गांव के निमाटांड़ टोला में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने धावा बोलकर जनार्दन यादव के घर को आग के हवाले करने का मामला प्रकाश में आया है.

दुस्साहस. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कारूडीह स्थित निमाटांड़ टोला की घटनाप्रतिनिधि, सरैयाहाट

सरैयाहाट थाना क्षेत्र में कारुडीह गांव के निमाटांड़ टोला में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने धावा बोलकर जनार्दन यादव के घर को आग के हवाले करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में जनार्दन यादव की पत्नी अनिता देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. बताया कि वे लोग घर में सोए थे, तभी देर रात हीरालाल दास, संजय दास, महावीर मोहली, नंदलाल दास, मुरारी दास समेत दर्जनों अज्ञात लोगों द्वारा गाली-गलौज करते हुए घर को घेरकर उनके पति जनार्दन यादव सहित पूरे परिवार को बंदूक के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया गया. पति को बंदूक सटाकर गांव के दूसरे तरफ ले जाया गया. साथ ही आरोपियों ने गलत नीयत से उसे पकड़ कर अंधेरा तरफ ले जाने लगे. इसी दौरान हो हल्ला होने पर उनकी गोतनी जागी तो उसे भी पकड़ लिया गया. चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. जब गांव के लोग हल्ला गुला सुनकर जगे और घर की तरफ आने लगे, तब फायरिंग की गयी. फायरिंग की आवाज सुनकर गांव वाले पीछे हट गये, जिससे घर के सभी लोग असहज हो गये. सहम गये. छोटे-छोटे बच्चे चिल्लाने लगे. सभी आरोपियों ने मिलकर उनके घर को आग के हवाले कर दिया. रविवार सुबह थाना पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची. सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष गांव में जमे हुए थे. हाथ में एक विशेष पार्टी का झंडा लिए हो हंगामा कर रहे थे. इसके लिए महिलाओं को आगे किया गया था. वे सभी निर्मित घर और बाउंड्रीवाल में लगे ईंट को उखाड़ रहे थे. पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण पुलिस घटना को रोकने में नाकामयाब रही. पुलिस के अतिरिक्त अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू मौजूद थे. जिसकी उपद्रवियों के आगे एक नहीं चली. सभी मूकदर्शक बने रहे.पीड़ित ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आरोप लगाया है कि आरोपी कभी भी कोई घटना कर सकता है. गांव में भारी तनाव का माहौल है. घटना को अंजाम देने के लिए कई गांव से उपद्रवी इकट्ठा हुए थे.

कोट

पीड़ित के आवेदन पर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटनास्थल पर उपद्रवियों ने महिला को आगे कर घटना का अंजाम दिया है.जिसने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की है. वैसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ताराचंद्र, थाना प्रभारी, सरैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel