प्रतिनिधि, रानीश्वर
प्रखंड के बांसकुली मिडिल स्कूल तक पहुंचनेवाली कच्ची सड़क जर्जर स्थिति में है. सिजुआ से बांसकुली मिडिल स्कूल के पास होते हुए कच्ची सड़क बांसकुली गांव के नीचे टोला तक पहुंची है. करीब एक दशक पहले कच्ची सड़क पर ग्रेड टू अर्थात मोरम के साथ पत्थर बिछाया गया है. इसके बाद न तो पीसीसी ढलाई की गयी है और न ही कालीकरण किया गया. जगह-जगह सड़क पर गड्ढा बन जाने से बरसात का पानी जमा हो जाने से रास्ता कीचड़मय हो गया है. ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी रास्ते से आना-जाना करना पड़ता है. स्कूल के सामने बरसात का पानी जमा हो जाने और कीचड़ भर जाने से बच्चे पैर फिसल कर गिरते रहते हैं.कोट
सिजुआ से बांसकुली गांव तक कच्ची सड़क का पहले किसी विभाग से ग्रेड टू बनाया गया है. पंचायत से 15वीं वित्त आयोग की योजना से उतनी लंबी सड़क बनाना संभव नहीं है. इसके लिए कई बार ग्रामीण विकास विभाग को लिख कर अनुरोध किया गया है.अशोक किस्कू, मुखिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है