23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण: आइजी

श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण: आइजी

पहली सोमवारी पर मंदिर व मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. संतालपरगना प्रक्षेत्र के आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने श्रावणी मेला के पहले सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर का दौरा किया. उन्होंने मंदिर में जलार्पण व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और थके हारे कांवरियों को जलार्पण में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की गतिविधियों का अवलोकन किया और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, यातायात व्यवस्था और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार को आवश्यक निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए. मंदिर कार्यालय में, उन्होंने पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद से मेला क्षेत्र की व्यवस्था पर बातचीत की, जिन्होंने उन्हें मेला व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराया. पूर्व सांसद ने मंगलवार को ज्यादा भीड़ होने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने की बात कही. आइजी ने मंदिर के पंडा पुरोहितों के साथ भी पूजा व्यवस्था पर बातचीत की. इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी और मंदिर के पंडा पुरोहित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel