प्रतिनिधि, गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी गांव के पास डीजल टैंकर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गड्ढे में पलट गया और क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन के चालक ने बताया कि पत्थर खदान व क्रशर प्लांट में डीजल की आपूर्ति करने वह हर रोज की तरह जा रहा था. इसी क्रम में बीच सड़क पर एक बकरी दौड़ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और यह घटना घट गई. वाहन चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. डीजल टैंकर में 700 लीटर डीजल भरा हुआ था, जो दुर्घटना के बाद जमीन पर बह गया. स्थानीय लोगों की मदद और क्रशर प्लांट से जेसीबी बुलवाकर क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को धान के खेत से उठाकर रोड के किनारे सुरक्षित स्थान पर रखा गया. इस हादसे में लगभग सात लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है