संवाददाता, दुमका. द यूनिवर्स फिजिक्स क्लासेस के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद नलिन सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. समारोह में द यूनिवर्स फिजिक्स क्लासेस के उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है. मुख्य अतिथि सांसद नलिन सोरेन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की बुनियाद है. यदि हमारे युवा मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, तो झारखंड का भविष्य अवश्य ही उज्ज्वल और स्वर्णिम होगा. द यूनिवर्स फिजिक्स क्लासेस के मेधावी विद्यार्थियों दीक्षा भारती, दीप्ति मोहन, साहिल सिंह, देव कुमार लाहा, अंकित एवं ओम कुमार ने हाल ही में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप-10 में अपना रैंक प्राप्त किया है, जिससे संस्था और पूरे दुमका जिले का मान बढ़ा है. समारोह में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, थाना प्रभारी, मुफ़स्सिल थाना सत्यम कुमार, अभाविप के संगठन मंत्री हिमांशु दूबे, शिक्षक गोल्डी, अमित साधु, विश्वजीत, केशव मिश्रा, सचिन, शुभम मिश्रा मौजूद थे. यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी जागरूकता और उत्साह को भी प्रोत्साहित करने वाला सिद्ध हुआ. द यूनिवर्स फिजिक्स क्लासेस के संस्थापक अमन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है