26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसकेएमयू : कुलपति ने किया डॉ कुमार सौरभ रचित पुस्तक का विमोचन

कुलपति ने डॉ कुमार सौरभ के प्रयास की सराहना की. उन्होंने सतत शोध, लेखन एवं शिक्षण कार्यों की प्रशंसा करते हुए पुस्तक को ''समय की आवश्यकता'' बताया. कहा कि यह पुस्तक रसायन शास्त्र जैसे विषय को आमजन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायेगी.

संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कुनुल कांडिर ने एसपी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार सौरभ द्वारा रचित पुस्तक “केमिस्ट्री इन डेली लाइफ ” का विमोचन किया. कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, कुलानुशासक डॉ राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ मधुवंश झा, डॉ यदुवंश यादव व डॉ कमल शिवकांत हरि आदि उपस्थित थे. कुलपति ने डॉ कुमार सौरभ के प्रयास की सराहना की. उन्होंने सतत शोध, लेखन एवं शिक्षण कार्यों की प्रशंसा करते हुए पुस्तक को ””””समय की आवश्यकता”””” बताया. कहा कि यह पुस्तक रसायन शास्त्र जैसे विषय को आमजन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायेगी. पुस्तक के लेखक डॉ कुमार सौरभ ने कहा कि पुस्तक विद्यार्थियों एवं आम जनमानस को यह समझाने में सहायक होगी कि रसायन शास्त्र केवल प्रयोगशाला तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने बताया कि पुस्तक में साबुन, डिटर्जेंट, औषधियां, प्रसाधन सामग्री, खाद्य संरक्षक, प्लास्टिक, रंग, उर्वरक आदि के रासायनिक पहलुओं को सरल व सहज भाषा में समझाया. डॉ सौरभ ने कहा कि यह पुस्तक छात्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों व रसायन शास्त्र में रुचि रखने वालों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. लोगों ने डॉ कुमार सौरभ की प्रशंसा की. इस तरह के कार्य को लगातार जारी रखने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel