23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज भी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं मजदूर: अनिल

आज भी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं मजदूर: अनिल

विभिन्न यूनियनों ने समारोहपूर्वक मनाया मजदूर दिवस संवाददाता, दुमका: दुमका स्थित वाटर पार्क लखीकुंडी में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्कर यूनियन दुमका के बैनर तले मनोज राय की अध्यक्षता में मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अनिल टुडू ने कहा कि राज्य सरकार के श्रम विभाग से मजदूरों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वे अब तक नहीं मिल पा रही हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. श्रम विभाग से निबंधित मजदूरों को न तो बीमा का लाभ मिल रहा है और न ही अन्य किसी प्रकार की सुविधा. इसे लेकर यूनियन लगातार आंदोलनरत है. तय किया गया कि आने वाले दिनों में प्रखंड और पंचायत स्तर पर सभाएं आयोजित कर मजदूरों को जागरूक किया जाएगा तथा जिला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. कार्यक्रम में मनरेगा सहित अन्य कार्यों के लिए दैनिक मजदूरी दर बढ़ाने की मांग भी उठाई गई. इस अवसर पर अनिल टुडू, रमानंद यादव, तारीफ अंसारी, पानेशल टुडू, प्रदीप मंडल, महेन्द्र टुडू, मीना मरांडी, श्रीकांत मिर्धा, सुरेश डोमर मिंज और वकील मुर्मू सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, बीपीएल कामगार मजदूर संघ एवं झारखंड लोकल बॉडीज एंप्लॉयज फेडरेशन के बैनर तले जिला महामंत्री विजय कुमार दास और फेडरेशन के अध्यक्ष संजीव कुमार राम के नेतृत्व में रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में मजदूर और सफाई कर्मचारी शामिल हुए. विजय कुमार दास ने कहा कि मजदूरों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए. राज्य से मजदूरों का पलायन रोकने की मांग मुख्यमंत्री से की गई. संजीव कुमार राम ने कहा कि सभी मजदूर एकजुट होकर संघर्ष करें, तभी अधिकार मिल पाएगा. मौके पर उमेश हरि, शनि हरि, जैकी हरि, छाया देवी, पूनम देवी, बेबी देवी, रीता देवी और दिनेश हरि उपस्थित थे. वहीं, केंद्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल द्विवेदी की अध्यक्षता में मजदूर संगठन द्वारा नेशनल हाई स्कूल प्रांगण में सभा आयोजित की गई. इसमें मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए जिले में रोजगार के अवसर सृजित करने, नए उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने और ‘भइया सम्मान योजना’ शुरू करने की मांग की गई. झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन, झारखंड राज्य किसान सभा और सीटू के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी निजी बस पड़ाव, दुमका स्थित यूनियन कार्यालय में भी मजदूर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 भारतीय नागरिकों की हत्या पर शोक सभा आयोजित की गई और मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में गजेंद्र कुमार, सुभाष हेंब्रम, देवी सिंह पहाड़िया, रानी सोरेन, अखिलेश कुमार झा, विनोद कुमार राव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel