प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे गोपीकांदर में बीते रात से जाम है. कोयला दुलाई में लगे हाइवा वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली. तकरीबन पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा. जानकारी के मुताबिक पाकुड़ जिले के आलूबेड़ा कोल साइडिंग से डब्ल्यूपीडीसीएल के हाइवा से कोयला दुलाई की जाती है. ऐसे में दुमका जिला के कुश्चिरा गांव से ही खाली हाइवा वाहनों की कतार दुर्गापुर तक पहुंच गयी थी. दुमका रेलवे रैक में कोयला खाली करने के बाद सभी वाहन वापस लोडिंग के लिए जा रही थी. कुश्चिरा से दुर्गापुर तक लगी जाम में हाइवा के अलावे अन्य बड़ी वाहन फंसे रहे. यात्री बस सहित छोटे वाहनों को परेशानी हुई. रविवार शाम से लगा जाम सोमवार दोपहर तक था. जानकारी मिलने के बाद भी हटाने की पहल नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है