दलाही. प्रखंड में कुल 21 पंचायत है. गुमरो पंचायत भवन में चोरी की घटना आम बात हो गयी है. चोरों ने तीसरी बार घटना को अंजाम दिया है. कुछ महीनों में यह दूसरी घटना है. पंचायत सचिव आकाश कुमार के अनुसार लगभग तीन लाख के समान को चोरों ने साफ कर डाला. पिछली बार रविवार को चोरी हुई थी. रविवार को ही ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. इस बार ज्ञान केंद्र के दो कंप्यूटर, दो कंप्यूटर टेबल, दो की बोर्ड, दो माउस, एक केवीए का स्टेबलाइजर, दो पंखा, 50 रजिस्टर, 32 इंच एलइडी टीवी, दो कंप्यूटर टेबल शामिल है. मुखिया सावित्री मुर्मू के अनुसार नाइट गार्ड यहां के लिए अति आवश्यक है. क्योंकि पंचायत भवन गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर है. इस कारण सुनसान अवस्था में आराम से चोर अपने काम को सफल कर जाते हैं. खबर लिखे जाने तक मसलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थाने को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है