छप्पर तोड़ कर अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम, छानबीन शुरू प्रतिनिधि, रामगढ़. शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात में सामाजिक तत्वों ने छोटी रण बहियार पंचायत के लौढ़िया गांव के मथन सेन की किराना दुकान में चोरी कर ली. गांव के बाहरी हिस्से में लौढिया-छोटी रण बहियार सड़क किनारे मथन सेन की किराना दुकान है. दुकान बंद कर शाम में अपने घर चले गये. रविवार की सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला बंद था. लेकिन छप्पर तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे सारे सामानों की चोरी कर ली थी. उन्होंने बताया कि लगभग 30000 रुपये की सामग्री चोरी हुई है. मदन सेन का पुत्र आशीष कुमार सेन जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पैरा लीगल वालंटियर के पद पर हंसडीहा थाने में कार्यरत है. लौढ़िया हंसडीहा थाना क्षेत्र में पड़ता है. पीड़ित परिवार द्वारा हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह को चोरी की सूचना दिए जाने के बाद हंसडीहा थाने के पुलिस पदाधिकारी जांच के लिए लौढिया पहुंचे. मामले की छानबीन की. लेकिन चोरी के संबंध में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी. समाचार भेजे जाने तक हंसडीहा थाने में चोरी की प्राथमिकी की दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है