25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में हुई हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

सदर प्रखंड के मुड़ाबहाल गांव में जमीन विवाद को लेकर कुदाल से मार कर 26 वर्षीय युवक की हुई थी हत्या

संवाददाता, दुमका जिला के सदर प्रखंड के मुड़ाबहाल गांव में जमीन विवाद को लेकर कुदाल से मार कर 26 वर्षीय युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपी राम हेंब्रम, लखन हेंब्रम व गोविंद हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मारपीट की घटना मंगलवार को हुई थी. जमीन विवाद में गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी थी. मारपीट में आरोपी पक्ष के तीनों लोगों ने मिलकर लाठी-डंडा व कुदाल से हमला कर दिया था. कुदाल से हमला करने पर 26 वर्षीय युवक लीलू हेंब्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था,जहां से चिकित्सकों ने युवक को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया था. पर धनबाद ले जाने के दौरान युवक की आधे रास्ते में ही मौत हो गयी थी. घटना में तीनों आरोपियों को भी चोट लगी थी. मृतक के पिता के बयान पर तीनों रिश्तेदारों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि मुड़ाबहाल गांव में मृतक के परिवारवालों का कुछ जमीन है. जमीन पर आरोपी पक्ष के लोग हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. आवेश में आकर कुदाल से मारकर लीलू हेंब्रम की हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel