बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बासुकिनाथ के प्राचीन बासु मंदिर में जेवरातों की चोरी में शामिल एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्राचीन बासु मंदिर में चोरी की यह घटना बीते 10 जुलाई की रात की है. इस घटना के बाद मंदिर के सेवायत नरेश पंडा ने जरमुंडी थाना में शनिवार को लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. नरेश पंडा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मंदिर की छज्जी पर चांदी का मुकुट, एक घड़ा, चांदी की बाल्टी समेत अन्य जेवरात रखे थे. मामले को लेकर जरमुंडी पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. मामले में पुलिस ने गहन छानबीन कर एक नाबालिग और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में सलीम शेख (32 वर्ष) पिता युसूफ शेख पश्चिम बंगाल के वीरभूम बरकट्टी निवासी, प्रीतम कुमार साह (28 वर्ष) पिता अशोक साह बासुकिनाथ दुर्गा मंदिर चौक निवासी एवं कृष्णा मिर्धा (15 वर्ष) पिता निश्वर मिर्धा, डोमपट्टी बासुकिनाथ निवासी शामिल हैं. इनमें सलीम शेख, वीरभूम निवासी, जो बासुकिनाथ में रहकर कबाड़ी का काम करता है, की निशानदेही पर चोरी के जेवरात को बरामद कर लिया गया है. सभी को भारतीय दंड न्याय संहिता (बीएनएस 2023) की धारा 305 (डी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है