बासुकिनाथ. विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 की पहली सोमवारी में होने वाली संभावित भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग हो गया है. पहली सोमवारी पर भक्तों के स्वागत के लिए मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर निकास गेट पर भी फूलों से आकर्षक सजावट की गयी है. भीड़ और विधि-व्यवस्था को लेकर अपर समाहर्ता राजीव झा, बीडीओ कुंदन भगत एवं सीओ संजय कुमार ने मेला क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थलों एवं शिवगंगा के सभी घाटों का निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को सभी पोस्ट पर संभावित भीड़ को लेकर चौकस रहने की सलाह दी गयी. हालांकि सोमवारी को लेकर रविवार संध्या से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बासुकिनाथ में लगने लगी है ताकि वे मंदिर गर्भगृह का पट खुलते ही बाबा फौजदारीनाथ का सर्वप्रथम दर्शन-पूजन कर सकें. सोमवारी के कारण स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ती है.
सैकड़ों की संख्या में डाक बम पहुंचेंगे :
सावन की पहली सोमवारी को लेकर फौजदारीनाथ दरबार में सैकड़ों डाक बमों के आने की संभावना है. डाक बम को हंसडीहा शिविर में ही जिला प्रशासन द्वारा टोकन दिया जाएगा. मंदिर निकास द्वार पर डाक बम के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. गेट पर टोकन दिखाने के बाद डाक बमों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा तथा वीआईपी गेट से मंदिर गर्भगृह में जलार्पण की सुविधा दी जाएगी. दस हजार डाक बम टोकन बनाए गए हैं. वहीं, मंदिर पहुंचने और जलार्पण के बाद डाक बमों की स्थिति अक्सर थकान और घाव से खराब हो जाती है. डीसी व एसपी ने सभी पुलिस बलों को निर्देश दिया है कि जलार्पण में डाक बमों को तन-मन से सहयोग करें. घायलों को अविलंब चिकित्सा शिविर तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक, एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाइयों की पूरी व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है