21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस : स्नातक में नामांकन के लिए आज आखिरी मौका

दूसरी मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को आयेगी. नामांकन 21 से 26 जुलाई तक होगा. सभी नये नामांकित छात्रों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी.

चांसलर पोर्टल पर अब तक 41 हजार से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे स्नातक कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख मंगलवार तक है. बता दें विश्वविद्यालय ने एक जून से चांसलर पोर्टल के जरिये आवेदन लेने की शुरुआत की थी. अब तक करीब 41 हजार छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है. नामांकन की प्रक्रिया दुमका, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा और गोड्डा स्थित कुल 41 कॉलेजों में चल रही है. इन 41 कॉलेजों में से 27 विश्वविद्यालय के अंगीभूत हैं. 14 कॉलेज संबद्ध हैं. अंगीभूत कॉलेजों में 13 पुराने कॉलेज, पांच नये डिग्री कॉलेज, चार नये महिला कॉलेज और पांच मॉडल कॉलेज शामिल हैं. नये खुले डिग्री, मॉडल व महिला कॉलेजों में इस साल छात्रों ने काफी दिलचस्पी दिखायी है. विश्वविद्यालय ने कुल 34 विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट 28 जून को जारी की जायेगी. चुने गये छात्रों का नामांकन एक से 17 जुलाई तक होगा. दूसरी मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को आयेगी. नामांकन 21 से 26 जुलाई तक होगा. सभी नये नामांकित छात्रों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel