रानीश्वर. भारी बारिश से शुक्रवार दोपहर बाद रानीबहाल दलाही पथ पर टोंगरा के पास निर्माणाधीन पुल का डायवर्सन टूट गया है. आवागमन प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश से डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने से डायवर्सन टूट गया है. टोंगरा स्कूल के नीचे पुराना जर्जर पुल तोड़ कर नये सिरे से पुल निर्माण शुरू किया गया है. यातायात बहाल रखने के लिए पुराने पुल के बगल में डायवर्सन बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है