मुफस्सिल थाना के नेतृत्व में गठित टीम ने की छापेमारी घटना में इस्तेमाल इ-रिक्शा बरामद चंदन केसरी का रहा है आपराधिक इतहास संवाददाता, दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल पंचायत की रहनेवाली 65 साल की विधवा वृद्धा के साथ दुष्कर्म में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपित लखीकुंडी के चंदन कुमार केशरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात टोटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी डॉ सैयद मुस्तफा हासमी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया था. मानवीय सूचना, तकनीकी सहायता व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम चंदन कुमार केशरी, उम्र 38 वर्ष, पिता-रामशंकर केशरी लखीकुंडी का निवासी बताया. उसकी निशानदेही पर मिले साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल इ-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है. चंदन केशरी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह ऐसे ही मामले में जेल भी जा चुका है. चार्जसीटेड भी है. उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि इ-रिक्शा चालक ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने महिला को पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था. महिला ने बताया था कि वह दिनेश सोरेन के घर के पास इ-रिक्शा में बैठी थी, जिसके चालक को वह नहीं पहचानती, उसने ही उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म किया है. ऐसे में पुलिस ने मानवीय सूचना, तकनीकी सहायता व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन करते हुए इ-रिक्शा के चालक चंदन कुमार केशरी को धर दबोचा और गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है