प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे थाना क्षेत्र के छत्तरचुआं गांव के पास हाइवा व कंटेनर में टक्कर होने के बाद कंटेनर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. कंटेनर (JH04AA 4107) का चालक घायल हो गया. कोयला पेट्रोलिंग टीम के मैनेजर मनोज चांद ने गोपीकांदर थाना में सड़क हादसे की खबर देते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सीएचसी गोपीकांदर में भर्ती कराया. डॉ हीरालाल मंडल ने घायल चालक का पैर में चोट को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी. मुकेश यादव ने बताया कि हाइवा गिट्टी लोड कर के लखीबाद क्रशर से बिहार ले जा रहा था. छत्तरचुआं के पास दुमका रेलवे साइडिंग से (JH04AB 9398 कोयला हाइवा खाली कर के अमड़ापाड़ा बीजीआर कंपनी कोयला लोडिंग के लिए जा रहा था. हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. गोपीकांदर थाना की पुलिस घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर क्रेन की मदद से थाने ले गयी. हाइवा का चालक फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है