प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर में ब्लॉक रोड स्थित मुन्ना मंडल घर के सामने 11 हजार वोल्ट के तार पर पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. गृहस्वामी मुन्ना मंडल ने बताया कि सुबह झमाझम बारिश के साथ तेज हवा चल रही थी. इस दौरान पुराने विशालकाय सूखे केंद का पेड़ 11 हजार वोल्ट वाले हाइटेंशन तार और ट्रांसफाॅर्मर पर गिर गया. गनीमत रही कि गुड़ फ्राइडे होने के कारण प्रखंड कार्यालय बंद था, जिसको को लेकर सड़क पर आवागमन नहीं था. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. तार गिरने से प्रखंड कार्यालय समेत बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मी निमाई मंडल और मिस्त्री छोटू राय, उत्तम मंडल, जॉनी हांसदा ने मरम्मत कर बिजली आपूर्ति को पुनः बहाल कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है