22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद अमरजीत बलिहार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

घात लगाए नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते द्वारा वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से एसपी बलिहार के पांच अंगरक्षक शहीद हो गये. श्री बलिहार ने इसके बावजूद अंतिम सांस तक मुकाबला किया.

संवाददाता, दुमका. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी व पाकुड़ के पूर्व एसपी वीर शहीद अमरजीत बलिहार व पांच अन्य पुलिसकर्मियों की शहादत दिवस पर पुलिस केंद्र दुमका में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. सभा में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विजय कुमार महतो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एकुङ डुंगडुंग, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक आकाश भारद्वाज एवं अमित रविदास, परिचारी प्रवर रमेश कुमार मंडल, परिचारी परिवहन शाखा मसांग हांसदा, परिचारी संपत्ति शाखा अभय सिंह, पुलिस केंद्र के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने वीर शहीद अमरजीत बलिहार को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई 2013 को पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार जब दुमका में पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में आहूत एक बैठक के उपरांत काठीकुंड के रास्ते वापस अपने जिला लौट रहे थे, तब घात लगाए नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते ने उनके वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. ब्रस्ट फायरिंग की वजह से एसपी बलिहार के पांच अंगरक्षक शहीद हो गये. श्री बलिहार ने इसके बावजूद अंतिम सांस तक मुकाबला किया. लेकिन वे नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते से इस कदर घिर चुके थे कि इस घटना में वे शहीद हो गये. दुमका में शहीद अमरजीत बलिहार की स्मृति में शहर में एक सड़क का नामकरण भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel