27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि

वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाला कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ की नारेबाजी संवाददाता, दुमका जिला कांग्रेस कमेटी ने महेश राम के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया. कांग्रेसजनों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. कैंडल मार्च के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर एवं निर्णायक कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके. उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है. इस कार्यक्रम में मनोज अंबष्ट, शमशाद अंसारी, अरबी खातून, महबूब आलम, टिंकू अली इमाम, शहरोज शेख, सुनील कुमार हेंब्रम, दशरथ मंडल, रोहित रंजन, सत्यनारायण यादव, सुनील किस्कू, संतोष सिंह, अमित सिंह, अनुज मंडल, एवं कार्तिक मिर्धा आदि शामिल रहे. इधर, रामगढ़ में एकल अभियान के बैनर तले शुक्रवार की देर शाम में कैंडल मार्च निकालकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार के नेतृत्व में कड़बिंधा बाजार में कैंडल मार्च के समापन के बाद आतंकी हमले में मारे गये सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. मार्च में एकल अभियान के सागर मंडल, मिस्त्री सोरेन, शंकर सेन, भाजपा की ठाड़ीहाट मंडल इकाई अध्यक्ष महेंद्र मंडल, रामजी कुंअर, जोगेंद्र कुंअर, अशोक मंडल, प्रमोद पाण्डेय,सुखेन नाग, संदीप कुमार मंडल, अजय भंडारी, प्रेम चंद्र गुप्ता, श्रीकांत नाग, विजय गृही, भीम प्रसाद अग्रवाल, रोहित भंडारी, महावीर मंडल, पुरुषोत्तम मंडल, जोगेश लायक, रूबीलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel