बसडीहा गांव के पास ललमटिया पुलिस ने ट्रक को किया जब्त प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया पुलिस ने शुक्रवार रात अवैध रूप से गिट्टी परिचालन करने वाले ट्रक (जेएच 02बीटी 9987) को ललमटिया-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के बसडीहा गांव के पास जब्त कर थाना परिसर में रखा. चालक सुनील कुमार यादव ग्राम बहुआरा, जिला नवादा बिहार का निवासी है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के द्वारा जानकारी मिली थी कि ट्रक चालक एक ही चालान पर कई गाड़ियों का परिचालन करता है. पुलिस सूचना के आधार पर जांच की तो ट्रक चालक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी का परिचालन करते हुए पकड़ा गया. चालक ने स्वीकार किया कि ट्रक मालिक के पास पांच से छह गाड़ी है. ट्रक मलिक अधिक मुनाफा अर्जन लिए एक ही चालान का फोटो कॉपी कर सभी गाड़ी का परिचालन करता है. ट्रक मालिक ने सभी ट्रक से साहिबगंज से गिट्टी लेकर बिहार की तरफ हर दिन परिचालन करता है. सरकार के राजस्व की चोरी करता है. थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध कारोबार करने नहीं दिया जायेगा. अवैध कारोबार में सम्मिलित व्यक्ति पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी अंकित कुमार झा, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, महेश टोप्पो, धनंजय शाही, रामप्रवेश यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है