26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सच्ची मित्रता देती है जीवन को नयी दिशा और ऊर्जा

विश्व मित्रता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

दुमका. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में लायंस क्लब दुमका द्वारा विश्व मित्रता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्देश्य विद्यार्थियों में आपसी मित्रता, सहयोग, स्नेह, विश्वास और मानवता की भावना को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का आरंभ सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी द्वारा लायंस क्लब से आए सभी अतिथियों का स्वागत कर किया. कार्यक्रम में 11वीं विज्ञान] वाणिज्य एवं कला तीनों संकायों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. लायंस क्लब के अध्यक्ष सतीश कुमार ने अपने संबोधन में मित्रता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि सच्ची मित्रता जीवन को नयी दिशा और ऊर्जा देती है. सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे मोबाइल और टीवी के कारण घरों में सिमटते जा रहे हैं और अपने मित्रों से दूर होते जा रहे हैं. इस कारण बच्चे तनावग्रस्त हो रहे हैं, क्योंकि आज के दौर में अपनी बातों को साझा करने के लिए उनके पास अपना कोई मित्र नहीं है. उन्होंने मित्रता के नैतिक, सामाजिक एवं वैश्विक महत्व को सरल शब्दों में समझाया. कार्यक्रम के इसी दौर में नीरज कोठरीवाल, डॉ श्वेता स्वराज एवं इस कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश कुमार सिन्हा ने भी मित्रता के महत्व पर अपना वक्तव्य रखा और बच्चों को मित्र बनाने के लिए जागरूक किया. धन्यवाद ज्ञापन रोदोशी मुखर्जी द्वारा किया गया. इस अवसर पर सुनीता मुखर्जी, राकेश सिंघानिया, मनोज घोष, राजकिशोर सिंह, सुनील साहा, डॉ समीम अंसारी, अमूल्य पाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel