प्रतिनिधि, बासुकिनाथ चार साल से फरार साइबर क्राइम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. तालझारी पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर साइबर अपराध में संलिप्त दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. थाने में साइबर क्राइम का मामला दर्ज था, उस पर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बैंक ग्राहकों के खाते से राशि निकालने का आरोप था. मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था. थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि तालझारी थाने में कांड संख्या-17/20 के आरोपी संतोष मंडल को नोढिया गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा. कांड संख्या-74/20 के आरोपी पिंटू मंडल को बुढ़कुरुवा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा. दोनों फरार थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. इसके आधार पर पुलिस टीम अन्य साइबर अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है