परिजनों ने स्कूल में काम करने वाले मिस्त्री पर लगाया बाहर ले जाने का आरोप
मिस्त्री का मोबाइल बिहार के बौंसी पहुंचने के बाद हुआ बंददिन भर दोनों छात्राओं की तलाश में सीसीटीवी खंगालती रही पुलिससंवाददाता, दुमका
उपराजधानी के निजी विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाली दो छात्राएं सोमवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद गायब हो गयी. घरवालों ने स्कूल में निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री साहिब सिंह पर दोनों को बहला फुसलाकर बाहर ले जाने का आरोप लगाया है. स्वजन से सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. दिन भर पुलिस दोनों छात्राओं की तलाश में स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालती रही. जांच में पता चला कि दोनों छात्राएं विद्यालय से बाहर आयी और उसके बाद कहीं चली गयी. पुलिस को रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी से पता चला है कि दोनों छात्राएं साहिब सिंह के साथ भागलपुर जानेवाली ट्रेन में चढ़ी. पुलिस ने युवक के मोबाइल ट्रेस किया तो बिहार के बौंसी के बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है. एक छात्रा शिकारीपाड़ा की रहनेवाली है. अभी वह शहर के बंदरजोड़ी में रहकर स्कूल में पढ़ाई कर रही है. वहीं दूसरी छात्रा स्कूल के सामने एलआइसी कॉलोनी की रहनेवाली है. दोनों छात्राएं सुबह घर से निकलीं. दोपहर को छुट्टी होने के बाद जब घर नहीं पहुंची तो परिजन ने नगर थाने की पुलिस को सूचित किया. थाना प्रभारी एनके प्रसाद पूरी टीम के साथ विद्यालय पहुंचे. सीसीटीवी खंगाला. सीसीटीवी में दोनों छात्राएं एक साथ बाहर निकलते दिखीं. इसके बाद घर जाने की बजाय डीसी चौक तक चली गयी. पुलिस ने इस मार्ग में लगे सीसीटीवी को देखा, लेकिन पता नहीं चला. दोनों के स्वजन ने पुलिस को बताया कि पास में ही रहनेवाली लड़की की स्कूल परिसर में काम करनेवाले साहिब सिंह से दोस्ती थी. घरवालों ने शक जाहिर किया कि साहिब ही दोनों छात्राओं को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है.दुमका-पटना एक्सप्रेस में सवार होकर भागलपुर गया आरोपी
पुलिस दोनों छात्राओं की तलाश में लगी थी कि इसी बीच पता चला कि दोनों को रेलवे स्टेशन में देखा गया है. इसके बाद थाना प्रभारी स्टेशन गये और जीआरपी की मदद से स्टेशन में लगे सीसीटीवी को खंगाला. सीसीटीवी में दोनों छात्रा को दोपहर बाद भागलपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ते देखा गया. पुलिस ने साहिब के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो बौंसी के बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया. पुलिस को शक है कि युवक दोनों को भागलपुर ले गया है. पुलिस जीआरपी की मदद से दोनों छात्राओं की बरामदगी का प्रयास कर रही है.शिक्षिका ने पहले ही घरवालों किया था आगाह
जांच के दौरान छात्राओं की क्लास टीचर ने पुलिस को बताया कि एक लड़की की साहिब सिंह से दोस्ती थी. दोनों के पत्र का आदान-प्रदान होता था. छात्रा ने अपनी कापी में लिखा था कि वह युवक के साथ भाग जायेगी. शिक्षिका ने कहा कि आगाह करने के बाद भी घरवालों ने सतर्कता नहीं बरती. अगर पहले से सजग होते तो दोनों कोे भागने का मौका नहीं मिलता.बयान
विद्यालय से छुट्टी होने के बाद 11 और 12 साल की दोनों सहेली कहीं चली गयी, उसे मिस्त्री साहिब सिंह लेकर गया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि दोनों को भागलपुर की ओर ले जाया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है.एनके प्रसाद, थाना प्रभारी ,नगर थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है