प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य सड़क मार्ग में घोरटोपी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. दोनों घायल युवकों की पहचान ऋषभ झा एवं सुंदरम झा के रूप में हुई. दोनों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि घोरटोपी मोड़ के पास बाइक की संतुलन बिगड़ गयी. दोनों गड्ढे में झाड़ियों में जा गिरे. दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है