प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खसिया गांव के पास पुलिया पर गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक एवं उसके घायल मित्र की पहचान गोड्डा जिला अंतर्गत सरौनी बाजार निवासी प्रिंस कुमार (22) और मुकेश कुमार (25) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार और मुकेश कुमार दोनों बाइक (जेएच 04 एम 0942) से बासुकिनाथ में पूजा कर घर सरौनी गोड्डा लौट रहे थे. सुबह करीब 5.30 बजे जैसे ही खसिया गांव के पास पुलिया के पास पहुंचे, अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क किनारे दूर झाड़ी में जा गिरे. गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बेहतर उपचार के लिए उनके परिजन गोड्डा ले गये. गोड्डा जाने के क्रम में प्रिंस कुमार ने दम तोड़ दिया, जबकि मुकेश कुमार की हालत गंभीर है, उसके पैर और सिर में चोट आयी है. गोड्डा में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है