प्रतिनिधि, मसलिया थाना क्षेत्र में बीते दिन किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर झामुमो ने गहरा दुख प्रकट किया है. जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों ने मृतका के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की है. परिजनों से पार्टी के लोगों में घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. जिलाध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने घटना को हृदयविदारक बताते हुए अपना गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद की. विश्वास दिलाया कि जल्द आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. नियमानुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए भी पार्टी मदद करेगी. मौके पर जिला सचिव निशित वरण गोलदार, प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, दिलीप बेसरा, सदानंद आजाद, दिलीप हेंब्रम, जयदेव दत्ता, दिनेश दत्ता, अशीत वरण गोलदार, प्रभु राय, बासु राय, राजेश बेसरा, मदन मंडल, विपिन मंडल, बाबू मंडल, निताई दत्ता आदि मौजूद थे. यूनियन के महामंत्री अखिलेश कुमार झा यूनियन के उपाध्यक्ष विनोद कुमार रावत ने भी शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. घटना पर दुख जताते हुए अविलंब गुनाहगारों के गिरफ्तारी की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है